नाव हादसे से बचकर लौटे नौ लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। मौत का मंजर याद कर इनकी रूह कांप जाती है। पीड़ितों ने बताया कि नाव छोटी थी और इसमें सिर्फ पांच लोग बैठ सकते थे। मगर, 14 लोग सवार हो गए। अचानक नाव हिचकोले खाने लगी। जब तक वह संभल पाते, नाव पलट चुकी थी। उनकी आंखों के सामने मौत का अंधेरा छा गया। इसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं। नदी से निकालकर किसी को घर ले जाया गया तो किसी को अस्पताल।
आंखों के सामने थी मौत, खौफनाक मंजर को कभी भूल नहीं पाएंगे ये लोग
• Anurag Mishra