रायफल-बंदूक पांच हजार, तमंचा ढाई हजार में

एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने बताया कि तमंचा फैक्टरी चलाते हुए पकड़े गए आरोपी राजवीर ने बताया कि वह कई जनपदों के देहात क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करता है। वर्तमान में ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियां चल रही हैं, जिसके चलते देहात क्षेत्र से अवैध हथियारों की भी बड़ी डिमांड आ रही है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने देशी रायफल व बंदूक पांच से सात हजार रुपये में और तमंचा ढाई हजार रुपये में बेचे जाने की जानकारी दी है।