20 हजार स्कूली बच्चों की राह में 'खतरनाक' गड्ढे, हादसे का बन सकते हैं सबब

आगरा में ग्वालियर मार्ग पर सड़क के गड्ढे ने महिला की जान ले ली। केवल ग्वालियर मार्ग नहीं, बल्कि शहर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। खासकर सिकंदरा क्षेत्र में, जहां 6 स्कूल, कॉलेजों के 20 हजार से ज्यादा बच्चे ऐसी गड्ढों भरी सड़क से होकर निकलते हैं, जहां सड़क के नाम पर डामर तलाशना कठिन है। 


मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए तारीख तय की, पर एडीए की शास्त्रीपुरम योजना में शामिल 80 फुट चौड़ी सड़क के गड्ढे मियाद खत्म होने के बाद भी नहीं भरे गए। ऐसे में गड्ढायुक्त सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। 

इन कॉलोनियों के मार्गों पर गड्ढे ही गड्ढे 

अन्ना आइकॉन से अमल गार्डन वाली सड़क पर नौ कॉलोनियां हैं। यहां से नौ स्कूलों के 20 हजार से ज्यादा बच्चे निकलते हैं। ऋषि पुरम, शिवम एलीगेंट के सामने गड्ढों से बचने के चक्कर में ज्यादातर हादसे होते हैं, तो वहीं नारायण विहार गेट के सामने 2 फुट गहराई के कई गड्ढे हैं।