भक्त और रामलला के बीच कम होगा फासला, नवरात्र में 20 फीट से दर्शन

नवरात्र के पहले दिन 24 मार्च से रामलला के दर्शन भक्त महज 20 फीट की दूरी से कर सकेंगे। अभी तक 51 फीट की दूरी से दर्शन सुलभ हो पाते थे। नए गर्भगृह में रामलला के शिफ्ट होने से दर्शन मार्ग की दूरी भी कम हो जाएगी। रामलला को नए स्थान पर शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है।


परिसर में चबूतरे का निर्माण पूरा होने को है। साथ ही दीवार भी बनाई जा रही है। इस अस्थायी गर्भगृह में रामलला को नवरात्र से पहले  शिफ्ट करने की तैयारी है। रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद अब भक्त और भगवान के बीच की दूरी धीरे-धीरे समाप्त होने को है।

नए स्थान पर शिफ्ट होने के साथ ही रामलला के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 फीट की दूरी से दर्शन प्राप्त होंगे। राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला के 1992 से पहले महज कुछ ही दूरी पर दर्शन किए